Close

    हमारे बारे में

    प्रकाशित तिथि : फ़रवरी 5, 2025

    इस सोसाइटी को “स्टेट वाटर एंड सैनिटेशन मिशन, उत्तराखंड रूरल वाटर सप्लाई एंड सैनिटेशन मिशन (स्वजल) प्रोजेक्ट” के नाम से जाना जाता है और इसे सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट, 1860 के तहत 5 मार्च 2001 को उत्तराखंड राज्य में स्वजल परियोजना के प्रबंधन के लिए पंजीकृत किया गया था। यह सोसाइटी उत्तराखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के तहत गठित किया गया था।

    इस सोसाइटी का पंजीकृत कार्यालय देहरादून में स्थित है और इसे प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट (PMU), स्वजल कहा जाता है। इसमें तेरह जिला परियोजना प्रबंधन इकाइयाँ (DPMUs) शामिल हैं, जो देहरादून, उत्तरकाशी, श्रीनगर (पौड़ी), चमोली, हरिद्वार, भीमताल (नैनीताल), अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, उधम सिंह नगर, रुद्रप्रयाग, चंपावत और टिहरी में स्थित हैं। ये DPMUs अपने-अपने क्षेत्रीय अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत सोसाइटी के कार्यों का प्रबंधन करते हैं और पूरे तेरह जिलों में इसकी गतिविधियों का संचालन करते हैं।